Police Constable Sarkari Naukri 2018: ओडिशा पुलिस ने 12वीं पास पुरुषों और महिलाओं के लिए कांस्टेबल(Constable)पद के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। जिसकी जानकारी ओडिशा पुलिस ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Civil Constable के कुल 1722 पद पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी की भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार बिना देर किए आवेदन कर दें क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2018 है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ओडिशा पुलिस विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट opssb.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं। आइए इस पद से जुड़े तमाम जरूरी जानकारी को जाने।
Police Constable Sarkari Naukri 2018 पद का नाम और संख्या
ओडिशा पुलिस ने 12वीं पास पुरुषों और महिलाओं के लिए Civil Constable के पद पर सरकारी नौकरी की भर्ती निकाली है। जिसमे कुल पदों की संख्या 1722 है। ओडिशा पुलिस विभाग ने यह सरकारी नौकरी ओडिशा राज्य के कुल 35 जिलों के लिए निकाला है। जिलों के अनुसार विभाग ने सभी श्रेणिओं के उम्मीदवारों के लिए सीट को आरक्षित किए है।
Police Constable Sarkari Naukri 2018 आवेदन शुल्क और आयु सीमा
कांस्टेबल(Constable)पद पर आवेदन करने के लिए SC और ST श्रेणियों के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क है। ये शुल्क बैंक ड्राफ्ट / पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से ही देय होगा। इस पद के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 1जनवरी 2018 को 18 साल से कम और 23 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।
Police Constable Sarkari Naukri 2018 के लिए आवेदन करने की तारीख
ओडिशा पुलिस विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट opssb.nic.in के अनुसार आवेदन दिनांक 2 जुलाई 2018 से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तारीख 26 जुलाई 2018 है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
Police Constable Sarkari Naukri 2018 के लिए शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंड
इस कांस्टेबल(Constable)पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं के परीक्षा या फिर इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही साथ उम्मीदवार के पास ओडिया बोलने, पढ़ने और लिखने का भी ज्ञान होना चाहिए। पुरुष और महिला के लिए शारीरिक मापदंड का निर्धारण अगल-अलग है जिसकी पुरी जानकारी आपको ओडिशा पुलिस विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट opssb.nic.in पर मिल जाएगी।