Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. रेलवे की 1 लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा आवेदन

रेलवे की 1 लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा आवेदन

रेलवे ने ग्रुप सी के लेवल 1 और ग्रुप सी के लेवल 2 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए एक लाख आवेदन आमंत्रित किए थे...

Edited by: India TV News Desk
Updated on: April 01, 2018 18:18 IST
students- India TV Hindi
students

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे को करीब एक लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, "रेलवे चयन बोर्ड ने इन पदों के लिए पिछले महीने विज्ञापन निकाला था। उसके बाद से पूरे देश से अबतक लगभग 2.12 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा है।" इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है।

रेलवे ने ग्रुप सी के लेवल 1 और ग्रुप सी के लेवल 2 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए एक लाख आवेदन आमंत्रित किए थे। मंत्रालय ने 19 फरवरी को सभी वर्गो के लिए ऊपरी आयु सीमा में दो वर्षो की छूट दी थी।

अधिकारी ने कहा, "रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 9100 पदों के लिए 19 मई से 25 मई के बीच आवेदन आमंत्रित करेगी।"

अधिकारी ने कहा, "आरपीएफ के अंतर्गत मुख्यत: महिलाओं के लिए आवेदन निकाले जाएंगे। इसके अंतर्गत लगभग 2,400 महिलाएं काम करती हैं। इस भर्ती के बाद, आरपीएफ में महिलाकर्मियों की संख्या बढ़कर 6,900 हो जाएगी।"

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement