Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान सरकार जल्द ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है। राजस्थान पुलिस में जल्द ही कुल 9306 पदों पर वैकैंसी निकलने वाली है। इनमें से 8600 वैकेंसी कांस्टेबल और 706 वैकेंसी सब इंस्पेक्टर के लिए हैं। भर्ती के संबंध में राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस विभाग में 8600 कांस्टेबल और 706 एसआई (सब इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है। पुलिस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म उम्मीदवारों को जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। राजस्थान पुलिस में कॉस्टेबल और एसआई पद पर उम्मीदवारों को चयन तीन स्टेज में होगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट यानी से भी उम्मीदावारों को गुजरना होगा और सबसे आखिर में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. तीनों स्टेज में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्ति किया जाएगा।
आपको बता दें कि पुलिस विभाग में इस बंपर भर्ती की जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर दी थी। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिए 8 हजार 600 कॉन्स्टेबल एवं 706 एसआई की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जाए। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारी की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होगी। वहीं सब इंस्पेक्टर (एसआई) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावारों का ग्रेजुएट होना जरूरी होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए पूरी जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखें।