Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय में 2370 पदों के लिए निकली वेकेंसी, इस दिन तक होंगे आवेदन

NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय में 2370 पदों के लिए निकली वेकेंसी, इस दिन तक होंगे आवेदन

NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस नवोदय विद्यालय भर्ती 2019 के तहत टीजीटी/ पीजीटी शिक्षक, एलडीसी, एसी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 23, 2019 15:09 IST
nvs recruitment 2019- India TV Hindi
nvs recruitment 2019

NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस नवोदय विद्यालय भर्ती 2019 के तहत टीजीटी/ पीजीटी शिक्षक, एलडीसी, एसी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और अन्य विविध शिक्षकों जैसे लाइब्रेरियन, आर्ट, म्यूजिक, पीईटी, असिस्टेंट कमिश्नर, कानूनी सहायक, महिला स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस वर्ष, नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), एनवीएस मुख्यालय और नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालयों में पीजीटी, टीजीटी, एलडीसी, एसी और अन्य के 2370 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एनवीएस 2019 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2019 को शुरू हुई थी और इसकी आखिरी तारीख 9 अगस्त 2019 है। एनवीएस 2019 पीजीटी, टीजीटी लिखित या ऑनलाइन परीक्षा 5 सितंबर 2019 से 10 सितंबर 2019 के दौरान अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी।

जरूरी तारीख:

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 9 अगस्त 2019
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख: 12 अगस्त 2019
  • एनवीएस लिखित या ऑनलाइन परीक्षा: 5- 15 सितंबर 2019

सभी एनवीएस पोस्ट 2019 की रिक्तियों और वेतन

एनवीएस 2019 भर्ती अभियान का उद्देश्य टीजीटी, पीजीटी, एलडीसी, एसी, महिला स्टाफ नर्स, कैटरिंग सहायक और कानूनी सहायक के पदों पर 2370 रिक्तियों को भरना है।

  1. टीजीटी के 1154 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,200 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  2. विविध शिक्षक के 564 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,200 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  3. पीजीटी के 430 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  4. अवर श्रेणी लिपिक 135 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से Rs.63,200 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  5. महिला स्टाफ नर्स 55 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 1,42,400 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  6. खानपान सहायक 26 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  7. सहायक आयुक्त 05 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  8. कानूनी सहायक 01 पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,200 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

उम्मीदवार ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति नौकरियों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एक निश्चित शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है।

  • सहायक आयुक्त पद पर आवेदन करने के लिए 1500 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • पीजीटी/ टीजीटी और विविध शिक्षक और कर्मचारी नर्स पद पर आवेदन करने के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • कानूनी सहायक, खानपान सहायक और एलडीसी पद पर आवेदन करने के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement