Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Microsoft, SBI के साथ मिलकर दिव्यांगों को रोजगार के लिए करेगी प्रशिक्षित

Microsoft, SBI के साथ मिलकर दिव्यांगों को रोजगार के लिए करेगी प्रशिक्षित

प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ मिलकर दिव्यांगों को प्रशिक्षित करेगी, ताकि वह बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में रोजगार पा सकें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 24, 2020 16:58 IST
Microsoft, in collaboration with SBI, will inspire disabled...
Microsoft, in collaboration with SBI, will inspire disabled people to employ।

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ मिलकर दिव्यांगों को प्रशिक्षित करेगी, ताकि वह बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में रोजगार पा सकें। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। इस समझौते के तहत पहले साल में 500 से अधिक दिव्यांगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह आदर्श साझेदारी है। नौकरी पर रखे जाने योग्य किसी भी तरह की विशेष क्षमता रखने वाले व्यक्ति की पहचान करने की दिशा में प्रशिक्षण क्षेत्र में यह एक नयी शुरुआत है। दिव्यांगों के साथ हमारा अनुभव अच्छा रहा है।’’

माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक बिक्री, विपणन और परिचालन अध्यक्ष जीन फिलिप कॉरटोइस ने कहा कि देश में 2.6 करोड़ से अधिक दिव्यांग लोग हैं। 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमें प्रौद्योगिकी उपयोग के नए तरीके अपनाने होंगे। कंपनी के बयान के अनुसार एसबीआई फाउंडेशन और माइक्रोसॉफ्ट एक कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) आधारित ई-मार्केट प्लेस स्थापित करेंगे जहां बैंकिंग, वित्त और बीमा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां आसानी से दिव्यांगों के साथ जुड़ पाएंगी और उनके कौशल उन्नयन से लेकर रोजगार के अवसर भी प्रदान कर सकेंगी। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement