नई दिल्ली: अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वो पुलिस की वर्दी पहनें। अगर आप भी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। महाराष्ट्र पुलिस ने कांस्टेबल के 1093 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसकी नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबासाइट www.mahapolice.gov.in पर जारी कर दी गई है। वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारियां नीचे दी गई है।
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। इसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी 2018 है। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mahapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम- कांस्टेबल
पदों की संख्या- 1093
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास
आयु सीमा- 28/02/2018 के अनुसार उम्मीदवार आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
मासिक आय- 5200- 20200
इसका आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी के लिए 375 रुपये और एससी/एसटी के लिए 275 रुपये है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है।