Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. LIC Recruitment 2020: AE और AAO पदों के ल‍िये आवेदन प्रक्र‍िया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

LIC Recruitment 2020: AE और AAO पदों के ल‍िये आवेदन प्रक्र‍िया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 27, 2020 16:56 IST
lic recruitment 2020 apply here- India TV Hindi
lic recruitment 2020 apply here

LIC Recruitment 2020: भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (A.E) - सिविल/इलेक्ट्रिकल/स्ट्रक्चरल/ MEP और असिस्टेंट आर्किटेक्ट (A.A) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे LIC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

LIC AE और AAO भर्ती 2020 प्रक्र‍िया शुरू हो गई है और 15 मार्च 2020 तक उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं एप्‍लीकेशन फॉर्म (LIC application form) प्र‍िंट करने की आख‍िरी तारीख 30 मार्च 2020 है। LIC इस भर्ती प्रक्र‍िया के जर‍िये 50 अस‍िस्‍टेंट इंजीनियर पदों और 168 अस‍िस्‍टेंट एडम‍िन‍िस्‍ट्रेट‍िव ऑफिसर पदों पर भर्ती करने वाली है।

वेतनमान: 57,000 रुपये प्रति माह। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष।  

पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला)/ अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु सीमा में छूट नियमानुसार दिया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 

  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस  सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये।
  • एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 85 रुपये। 

 इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 

 LIC recruitment 2020: योग्‍यता
इन पदों के ल‍िये ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

LIC AAO & AE Recruitment 2020: चयन प्रक्र‍िया
अस‍िस्‍टेंट इंजीनियर और अस‍िस्‍टेंट एडम‍िन‍िस्‍ट्रेट‍िव ऑफ‍िसर पदों के ल‍िये तीन चरणों में चयन प्रक्र‍िया होगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों की मेड‍िकल जांच भी होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement