Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Kerala Start-up Mission: KSUM ने 'Idea Day' पर फंडिंग के नए क्षेत्रों की करी पहचान

Kerala Start-up Mission: KSUM ने 'Idea Day' पर फंडिंग के नए क्षेत्रों की करी पहचान

केरल स्टार्टअप मिशन ने केरल में स्टार्ट अप के लिए ‘आइडिया डे’ पर धन मुहैया कराने वाले नये क्षेत्रों की पहचान की, 12 जनवरी तक करें आवेदन.

Written by: India TV News Desk
Published on: January 06, 2018 15:24 IST
Startup- India TV Hindi
start up file photo

तिरुवनंतपुरम स्टार्टअप, इनोवेटिव युवाओं और छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिये केरल सरकार स्टार्ट अप मिशन चलाती है। 5 फरवरी को 'आईडिया डे' पर आयोजित एक चर्चा में राज्य सरकार ने स्टार्ट अप को धन मुहैया कराने के लिए नए सेक्टरों की पहचान की। इस पहल में सामाजिकता से जुड़ाव रखने वाले, रिटेल, रियल इस्टेट, टूरिज्म, फिनटेक, रोबोटिक्स, हेल्थ एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक इनोवेशन, परिवहन, साइबर सुरक्षा, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीटेक और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों से आदर्श विचारों पर ध्यान दिया गया। 

उद्देश्य-

कोझिकोड में आयोजित होने वाला कार्यक्रम प्रतिस्पर्धा के योग्य है। आज केएसयूएम में जारी एक बयान में कहा गया कि इन क्षेत्रों में स्टार्ट अप के लिए 12 लाख रुपये तक की धन राशी दी जाएगी।
दक्षिणी राज्य में इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘आइडिया डे’ की परिकल्पना की गयी है। अब यह स्टार्टअप के सपने को हकीकत का रूप देने में धन मुहैया कराकर इस अंतर को भरने का काम कर रहा है। 

कौन और कब तक कर सकता है आवेदन?
केरल के इस स्टार्ट अप में छात्र, इनोवेटर और स्टार्ट अप कंपनियां अवेदन कर सकती हैं।
केरल के बाहर से भी आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2018 है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement