नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) में बड़ी भर्ती निकली है। डिप्लोमा इंजीनियर पद पर निकाली कई इस भर्ती के लिए आवेदन 18 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। कुल मिलाकर 362 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। यदि आपके पास भी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये का परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रीजन चुनना होगा, जिसे आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सारी डिटेल्स आपको ।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है, इन पदों के लिए आवेदन 18 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और आपको 9 मई से पहले आवेदन कर देना है। जुलाई मध्य तक इसके फर्स्ट स्टेज ऐप्टिट्यूड टेस्ट के लिए ऐडमिट कार्ड आ जाएगा और परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह तक आयोजित हो सकती है। इसके बाद अगस्त के मध्य तक दूसरे स्टेज के लिए ऑनलाइन टेक्निकल टेस्ट का लिए ऐडमिट कार्ड आएगा और इसकी परीक्षा अगस्त के ही आखिरी सप्ताह में ली जाएगी। ऑनलाइन अप्लाई करने और अन्य जानकारियों के लिए NTPC की ऑफिशल वेबसाइट www.ntpc.co.in को चेक करें।