भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 25 पदों पर इंजीनियर और सुपरवाइजर की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। BHEL की वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन से संबंधित जानकारियां नीचे दी गई हैं :
एक्जिक्यूटिव (एफटीए-सिविल)
पद : 12 (अनारक्षित-08)
योग्यता :
-इनमें से कोई एक डिग्री होनी चाहिए
- मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री
- पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड मास्टर डिग्री
- सिविल इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री
-डिग्री में अनारक्षित/ओबीसी वर्ग को न्यूनतम 60 फीसदी और एससी/एसटी को 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए।
-डिग्री के बाद संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होना चाहिए। कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
वेतन : 54,060 रुपये प्रति माह।
अधिकतम आयु : 01 जनवरी 2018 को 37 वर्ष। दिव्यांगों के लिए 27 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 32 वर्ष और ओबीसी के लिए 34 वर्ष होनी चाहिए।
सुपरवाइजर (एफटीए-सिविल)
पद : 13 (अनारक्षित-08)
योग्यता :
-न्यूनतम 60, एससी/ एसटी के 50 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा हो।
-डिप्लोमा के बाद संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।
-कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
वेतन : 26,920 रुपये प्रति माह।
अधिकतम आयु : 01 जनवरी 2018 को 37 वर्ष। दिव्यांगों के लिए 27 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 32 वर्ष और ओबीसी के लिए 34 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग को लिए 200 रुपये
-एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए शून्य शुल्क लागू होगा
-आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से किया जाएगा। डीडी, बीएचईएल, पीएसएसआर के पक्ष में चेन्नई में देय होना चाहिए।
-शुल्क का भुगतान एसबीआई कलेक्ट के जरिए भी किया जा सकता है।
-डीडी के पीछे अभ्यर्थी अपना नाम, आवेदन संख्या और आवेदित पद का नाम लिखें।
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 17 जनवरी 2018
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 01 फरवरी 2018
अधिक जानकारी के लिए इस मेल आईडी पर मेल भेजें - pssr.recruit@bhel.in