Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. NIT Recruitment 2019: एनआईटी में 22,00 फैकल्टी पदों पर होंगी भर्तियां, अभी से शुरू कर दें तैयारी

NIT Recruitment 2019: एनआईटी में 22,00 फैकल्टी पदों पर होंगी भर्तियां, अभी से शुरू कर दें तैयारी

टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ानें की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 26, 2019 13:45 IST
NIT Recruitment 2019- India TV Hindi
NIT Recruitment 2019

NIT Recruitment 2019: टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ानें की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल देशभर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) 22,000 फैकल्टी पदों पर नियुक्तियां करेगा। खास बात यह है कि संसाधन द्वारा इन पदों भर्तियों के लिए आवेदन दिसंबर से भरे जाएंगे। एनआईटी (NIT) के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा नोटिस जल्द जारी किया जाएगा। नोटिस जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। नोटिफिकेशन आवेदन की अर्हता और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी जाएगी। 

आपको बता दें कि देशभर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की कुल 23 इंस्टीट्यूट हैं और इन सभी संस्थानों में फैक्लटी पदों की कमी है। फैकल्टी और स्टूडेंट्स अनुपात की कमी होने के कारण कई संस्थानों में पिछले कई वर्षो से गिरावट लगातार जारी है। फैकल्टी शॉर्टेज की कमी को दूर करने के लिए एनआईटी संस्थान पिछले कई वर्षों से फैकल्टी पदों पर नियुक्तियों की मांग कर रहे थे. जिसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

गौरतबल है कि पिछले दिनों मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक पोखरियाल ने एनआईटी और चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर की मीटिंग शिबपुर में लिया था। इस मीटिंग में कई एनआईटी के मेंबर उपस्थित हुए थें. इस मीटिंग में एनआईटी में पाठन-पाठन के महौल पर चर्चा के अलावा समस्याओं को भी पोखरियाल के सामने रखा गया था. जिसके बाद मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

एनआईटी हो या आईआईटी या फिर सेंट्रल यूनिवर्सिटी भारत के लगभग सभी इंस्टीट्यूट में फैकल्टी की कमी है। जिसका असर स्टूडेंट्स पर पड़ता है। इसी का असर है कि पिछले दिनों टाइम्स द्वारा जारी दुनिया की टॉप -10 यूनिवर्सिटियों में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी को जगह नहीं मिली  और तो और भारत की एक भी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट टॉप-200 में भी नहीं शामिल हो सका। 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement