HP TET 2019: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज 10 अक्टूबर है। इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है। हिमाचल प्रदेश टीईटी एग्जाम की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी राज्य की प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए अर्ह होंगे। हिमाचल प्रदेश टीईटी 2019 एग्जाम प्रति वर्ष अक्टूबर और नवंबर में आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष भी हिमाचल प्रदेश टीईटी एग्जाम अक्टूबर में आयोजित किया गया था, जबकि रिजल्ट दिंसर में जारी किया गया था।
हिमाचल प्रदेश टीईटी 2019 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां : HP TET 2019 Important 2019
- हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से भरे जा रहे हैं।
- हिमाचल प्रदेश टीईटी एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है।
- हिमाचल प्रदेश टीईटी एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2019 है।
- हिमाचल प्रदेश टीईटी एप्लिकेशन फॉर्मों में सुधार अभ्यर्थी 16 अक्टूबर से कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश टीईटी 2019 एग्जाम 2 पालियो में आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो हिमाचल प्रदेश टीईटी एग्जाम 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित की जा सकती है. जबकि एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा।