Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. घर बैठे करनी है मोटी कमाई, तो ऐसे बनें IRCTC के ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट

घर बैठे करनी है मोटी कमाई, तो ऐसे बनें IRCTC के ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट

अगर आप कोई नया काम या बिजनेस डालने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है भारतीय रेलवे के IRCTC पोर्टल की से तरफ से।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 31, 2019 16:09 IST
irctc booking agent
irctc booking agent

How to Become IRCTC Booking Agent: अगर आप कोई नया काम या बिजनेस डालने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है भारतीय रेलवे के IRCTC पोर्टल की से तरफ से। आपने अक्सर देखा होगा कि आपके आसपास कई तरह की रेलवे टिकट बुकिंग जैसी दुकानें खुली होती हैं जो आपको रेलवे के टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करती है। आप यदि चाहे तो साधारणतया अपनी एक अकाउंट ID बनाकर IRCTC के पोर्टल से इंडियन रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपना और बहुत ही लिमिटेड जैसे कि अपनी फैमिली की टिकट ही बुक कर पाएंगे लेकिन अगर आप IRCTC के साथ बुकिंग एजेंट बनकर इस बिज़नेस में आना चाहते हैं तो आपको इसके लिए IRCTC की तरफ से जारी बुकिंग एजेंट पैनल से अपील करनी होगी जोकि पहले काफी महंगी और जटिल प्रक्रिया हुआ करती थी। लेकिन अभी हाल ही में IRCTC ने एक नई विज्ञप्ति जारी करके लोगों के लिए पहले तो बुकिंग एजेंट बनने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है और पहले यह धन राशि बहुत ज्यादा हुआ करती थी परंतु अब यह मात्र 30,000 रुपए जिसमें से 20000 रुपए आपकी सिक्योरिटी मनी होगी के द्वारा की जा सकती है।

इस बिजनेस मॉडल के द्वारा आप घर बैठे ही या अपने आसपास के मार्केट में एक दुकान IRCTC बुकिंग एजेंट के नाम पर डाल सकते हैं। इस बिजनेस से आप 100 रुपए से लेकर एक लाख तक कमा सकते हैं। तो चलिए हम बताते हैं की आप IRCTC के ऑफिशियल बुकिंग एजेंट कैसे बन सकते हैं। इससे संबंधित पूरी जानकारी आप IRCTC के इस विज्ञप्ति में जान सकते हैं – www.services.irctc.co.in

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको erail.in पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा। यहां पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी इसके बाद IRCTC के संबंधित अधिकारी आपसे आगे के प्रोसेस के लिए संपर्क करेंगे।

नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप पॉइंटर के द्वारा आप इस प्रक्रिया को बहुत ही आसानी से पूरी कर सकते हैं

  • इस लिंक को ओपन करिए – https://erail.in/IRCTC-Agent-Registration-Enquiry.aspx
  • नीचे दिए गए फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दीजिए।
  • IRCTC के ऑफिशियल अधिकारी आपसे स्वयं ही संपर्क कर लेंगे।

जरूरी दस्तावेज की जानकारी – आपकी एक ID जैसे की वोटर ID, आधार कार्ड या आपका राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ के लिए आपका पासपोर्ट, बैंक खाते की जानकारी, बिजली का कनेक्शन या गैस का कनेक्शन की जरूरत होगी. आपके पास आपकी एक मेल ID और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके द्वारा आप OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

एजेंट बनने के लाभ – IRCTC के ऑफिशियल बुकिंग एजेंट बनने के कई सारे लाभ है जिसमें कि सबसे पहला आप इसके द्वारा अनलिमिटेड रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं. दूसरा आप यहां ऑथराइज्ड टिकट बुक करते हैं जिससे कैंसिलेशन की आपको कोई समस्या नहीं होगी. तीसरा आप तत्काल टिकट जनरल बुकिंग ओपन टाइम के 30 मिनट बाद तक भी कर सकते हैं। एजेंट बनने के और भी कई सारे लाभ होते हैं जिसकी सूचना आपके ऑफिशियल ईमेल ID पर मिलती रहेगी जैसे कि आप इसके द्वारा फ्लाइट टिकट बुकिंग, होटल टिकट बुकिंग, बस बुकिंग और कस्टमाइज़ टूर बुकिंग भी कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं – IRCTC Contact

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement