Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Railway Recruitment 2020: युवाओं के लिए रेलवे में निकली 2000 से ज्यादा नई नौकरियां, 14 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

Railway Recruitment 2020: युवाओं के लिए रेलवे में निकली 2000 से ज्यादा नई नौकरियां, 14 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बड़ा मौका सामने आया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 28, 2020 14:11 IST
 Eastern Railway Recruitment 2020
 Eastern Railway Recruitment 2020

Eastern Railway Recruitment 2020: युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बड़ा मौका सामने आया है। दरअसल पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 2792 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे का आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2020 से कर पाएंगे। आवेदन जमा करने की अतिंम तिथि 3 मार्च 2020 है। इस नौकरी से जुड़ी बाकी की जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

 Eastern Railway Recruitment 2020

 Eastern Railway Recruitment 2020

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 फरवरी 2020 सुबह 10:00 बजे
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 13 मार्च 2020 सुबह 06:30 बजे
  • चयनित उम्मीदवारों की सूची के प्रदर्शन की संभावित तिथि - 30 मार्च 2020

पूर्वी रेलवे अपरेंटिस रिक्ति विवरण

कुल पद - 2792

हावड़ा  डिवीज़न 

  • फिटर - 281
  • वेल्डर - 61
  • मच (एमवी) - 09
  • मच (डीएसएल) - 17
  • लोहार - 09
  • मशीन - 09
  • बढ़ई - 09
  • पेंटर - 09
  • लाइनमैन (सामान्य) - 09
  • वायरमैन - 09
  • और एसी मेक। - 08
  • इलेक्ट्रीशियन - 220
  • मैकेनिक मशीन टूल मंट। (एमएमटी एम) -09

सियालदह डिवीजन

  • फिटर - 185
  • वेल्डर - 60
  • इलेक्ट्रीशियन - 91
  • लाइनमैन - 40
  • वायरमैन - 40
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 75
  • संदर्भ। और एसी - 35
  • मालदा डिवीज़न 
  • इलेक्ट्रीशियन - 41
  • और एसी कंडोम। मैक। - 6
  • फिटर - 47
  • वेल्डर - 3
  • चित्रकार - 2
  • बढ़ई - 2

आसनसोल डिवीजन

  • फिटर - 151
  • टर्नर - 14
  • वेल्डर (जी एंड ई) - 96
  • इलेक्ट्रीशियन - 110
  • (डीजल) - 41

कांचरापाड़ा  वर्कशॉप 

  • फिटर - 66
  • वेल्डर - 39
  • इलेक्ट्रीशियन - 73
  • मशीनिस्ट - 6
  • वायरमैन - 3
  • बढ़ई - 9
  • चित्रकार - 10

लीलुआ कार्यशाला

  • फिटर - 80
  • मशीनिस्ट - 11
  • टर्नर - 5
  • वेल्डर (जी एंड ई) - 68
  • पेंटर जनरल - 5
  • इलेक्ट्रीशियन - 15
  • वायरमैन - 15
  • प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग - 5

जमालपुर कार्यशाला

  • फिटर - 260
  • वेल्डर (जी एंड ई) - 220
  • मशीनिस्ट - 48
  • टर्नर - 48
  • इलेक्ट्रीशियन - 43
  • डीजल मैकेनिक - 65

 Eastern Railway Recruitment 2020

 Eastern Railway Recruitment 2020

पूर्वी रेलवे अपरेंटिस पोस्ट 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार 14 फरवरी से 13 मार्च 2020 तक पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:

  1. जनरल / ओबीसी - रु. 100 / -
  2. SC / ST / PWBD / महिला उम्मीदवार - कोई शुल्क नहीं

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement