Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) Recruitment 2017 : 299 पदों पर नियुक्ति, 7 जनवरी है आवेदन का अंतिम दिन

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) Recruitment 2017 : 299 पदों पर नियुक्ति, 7 जनवरी है आवेदन का अंतिम दिन

छत्तीसगढ़ में पब्लिक सर्विस में नियुक्ति जारी है, 7 जनवरी से पहले इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

Written by: India TV News Desk
Published on: January 04, 2018 13:36 IST
Chhattisgarh- India TV Hindi
Chhattisgarh file photo

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) Recruitment 2017 : छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन में भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन। आवेदन बताए गए फॉर्मेट पर ही किया जाना चाहिए। आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप विज्ञापन में दी गई शर्तों को पूरा करते हैं। आवेदक नोटिस को भी ठीक तरह से पढ़ लें। नोटिस में दी गई आयुसीमा, एक्सपीरियेंस, योग्यता, जाति और वर्ग से आपना मेल कर लें।

पद और उनकी संख्या -

  1. उप जिला मेजिसेट्रेट (Deputy District Magistrate)  : 36 Post
  2. उप पुलिस अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) : 34 Post
  3. एकाउंट अधिकारी (Accounts Officer) : 14 Post
  4. जिला रेजिस्ट्रार (District Registrar) : 01 Post
  5. सहायक निदेशक (खाद्य अधिकारी) [Assistant Director (Food Officer)] : 01 post
  6. सहायक निदेशक (Assistant Director) : 02 Post
  7. जिला उत्पादक अधिकारी (District Excise Officer) : 02 Post
  8. सहायक निदेशक (समाजिक सुधार विभाग) [Assistant Director (Social Welfare Department)] :02 Post
  9. सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी (Assistant Project Officer)  : 12 Post
  10. वित्त और योजना विभाग (Finance & Planning Department) : 38 Post
  11. बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी (Child Development Project Officer) : 06 Post
  12. सहायक अधीक्षक भूमि विभाग [Assistant Superintendent (Land Records)] :14 Post
  13. नायब तहसीलदार (Nayeb Tehsildar) : 51 Post
  14. उत्पाद शुल्क उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector)  : 22 Post
  15. वाणिज्यिक कर निरीक्षक (Commercial Tax Inspector) : 26 Post
  16. उप रेजिस्ट्रार (Sub Registrar)  : 07 Post
  17. सहकारी निरीक्षक सहकारी विस्तार अधिकारी (Co-operative Inspector/ Co-operative Extension Officer) : 26 Post
  18. सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) : 07 Post

आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2018

पूरी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं https://psc.cg.gov.in/htm/online_application.html

पूरे विज्ञापन के लिए इस लिंक पर जाएं

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement