नई दिल्ली। शिक्षा क्षेत्र को लेकर वित्त मंत्री ने आम बजट 2020-2021 में जमकर घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही नई शिक्षा नीति आएगी, प्रणाली में सुधार के लिए विदेशों से कर्ज और FDI के उपाय किए जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़े ऐलान करते हुए कहा कि युवाओं के लिए फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के साथ पुलिस यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। साथ ही स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत करने की घोषणा की गई है।
शिक्षा क्षेत्र को लेकर सीतारमण ने कहा कि शिक्षा के लिए 99 हजार 300 करोड़ का बजट रखा गया है। कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।