मेघालय : मेघालय सरकार की ओर से 229 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर, गार्डमैन, कंपाउंडर, चालक के पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार योग्यता होना अनिवार्य है। आयु सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2018 है।
पदों की संख्या- 229
सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) : 20sub
लेखक (Draftsman) : 1
कंपाउंडर (Compounder/Dresser) : 1
गार्ड (Gaurdsman) : 180
ड्राइवर (Driver) : 10
गैर-योद्धा सिपाही (Non-Combatant Employee) : 17
शैक्षणिक योग्यता-
सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजिएट
लेखक (Draftsman) : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री
कंपाउंडर (Compounder/Dresser) : मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा
गार्ड (Gaurdsman) : 10वीं पास
ड्राइवर (Driver) : 10वीं पास, HMV/LMV ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) के साथ
गैर-योद्धा सिपाही (Non-Combatant Employee) : आठवीं पास
आयु सीमा-
सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) : 20 से 27 साल
लेखक (Draftsman) : 20 से 27 साल
कंपाउंडर (Compounder/Dresser) : 20 से 27 साल
गार्ड (Gaurdsman) : 18 से 27 साल
ड्राइवर (Driver) : 18 से 27 साल
गैर-योद्धा सिपाही (Non-Combatant Employee) : 18 से 27 साल
चयन प्रक्रिया-
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया-
आवेदन के लिए उम्मीदवार मेघालय सरकार की वेबसाइट https://meghomeguards.gov.in/ पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड करके भरें।
भरे हुए फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संबंधित पते पर भेजे।
फॉर्म भेजने का पता-
डायरेक्टर ऑफ सिविल डिफेंस एंड होम गार्ड, शिलांग।
वेतन तथा अन्य जानकारियों के लिए इस वेबसाइट https://meghomeguards.gov.in/recruitment/Adv_Recruitment_2018.pdf पर जाकर पूरा विज्ञापन पढ़ें।