कोरोना वायरस (Coronavirus)प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्कूल एजुकेशन की सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा, ''कोरोना वायरस के चलते हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।'' राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके संबंध में ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडियट के शेष परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती हैं।''
भारत में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या रविवार सुबह 9.45 पर 324 तक पहुंच गई और देश के 22 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश इसकी चपेट में आ चुके हैं। हांलिक, इन मामलों में वे मामले भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार (22 मार्च) सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक कोरोना वायरस से संक्रमित 296 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं जबकि 23 लोग के ठीक हो गए हैं।