Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Main 2020, NEET 2020 एग्जाम डेट को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

JEE Main 2020, NEET 2020 एग्जाम डेट को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

कोरोनावायरस के चलते नीट-यूजी और जेईई मुख्य परीक्षा स्थगित की जा सकती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 24, 2020 17:19 IST
new dates of jee main 2020,decision on jee main 2020,jee main 2020 latest news,jee main latest news,- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE JEE Main 2020, NEET 2020 एग्जाम डेट को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते नीट-यूजी और जेईई मुख्य परीक्षा स्थगित की जा सकती है। कई छात्र परीक्षा की तारीख हटाने की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते केंद्र सरकार परीक्षाओं को स्थगित कर सकती है। वहीं सोशल मीडिया पर भी जोर शोर से  #NoExamsInCovid ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, HRD मिनिस्ट्री और National Testing Agency (NTA) द्वारा  परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि सीबीएसई ने शीर्ष अदालत को बताया है कि 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराने पर फैसला बुधवार यानी आज शाम तक लिया जाएगा।

केंद्रीय बोर्ड ने ये जानकारी मंगलवार को शीर्ष अदालत को दी। कोर्ट ने उसके बाद मामले को सुनवाई के लिए गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। बताया जा रहा है कि अगल सीबीएसई परीक्षा स्थगित करती है या रद्द करती है तो इसका असर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षी JEE कि तिथियों पर भी पड़ेगा। जेईई के मैन एग्जाम 18 से 23 जुलाई के बीच, जबकि नीट 26 जुलाई को होनी है। इसके बाद उम्मीद है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एनईईटी-यूजी के लिए) से परामर्श कर मानव संसाधन विकास मंत्रालय परीक्षाओं स्थगित करने की घोषणा कर सकता है।

कोरोना वायरस को देखते हुए CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ बच्चों के माता पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और 10वीं तथा 12वीं कक्षा के बचे हुई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। याचिका में कर्नाटक बोर्ड की परीक्षा का एक वाक्या भी जोड़ा गया है जिसमें बताया गया है कि कैसे कर्नाटक बोर्ड की परीक्षा के बाद 24 बच्चों को क्वॉरंटीन किया गया था और एक बच्चे के माता पिता कोरोना पॉजिटिव निकले थे। बच्चों के माता पिता के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिसा ने भी एचआरडी मंत्रालय को बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने के लिए लिखा है।

JEE Main 2020, NEET 2020 एग्जाम डेट:

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नीट परीक्षा 2020 (NEET Exam 2020) और जेईई परीक्षा 2020 (JEE Exams 2020) जुलाई में आयोजित करने की घोषणा की। JEE Main की परीक्षाएं 18 जुलाई से 23 जुलाई तक करवाई जानी हैं जबकि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों के चलते छात्र  National Testing Agency (NTA) से इस साल इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने हाल ही में कोविड-19 को लेकर पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की।

इसके साथ ही उन्होंने CBSE, NTA के साथ-साथ AICTE और UGC के प्रमुखों के साथ बैठक भी की। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या मंत्रालय इन परीक्षाओं को स्थगित करेगा और क्या CBSE बोर्ड की परीक्षा भी रद्द होगी या नहीं। सुप्रीम कोर्ट । इस बीच कोरोनावायरस के चलते देश में बने हालात को देखते हुए कई छात्र NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं छात्रों की ये भी मांग है कि यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी कैंसिल किए जाएं और सभी छात्रों को पिछली परीक्षाओं और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया जाए। NSUI ने एक बयान जारी कर के कहा, "भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके ग्राफ में कमी नहीं आ रही है. ऐसे में अभी भी परीक्षाओं में शामिल होना छात्रों के लिए बहुत न्यायपूर्ण होगा."

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement