Uttarakhand Board Exam2020: उत्तराखंड बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं के वो परीक्षाएं जो कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते स्थगित कर दी गई थीं उनको 20 से 23 जून के बीच आयोजित कराया जाएगा। सभी कॉपियों का मूल्यांकन 15 जुलाई तक कर लिया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से दी गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और ऑफिस बंद कर दिए थे।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होंगी परीक्षाएं
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि कोई भी बच्चा कोरोना संक्रमित न हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. बच्चों को पहले से ज्यादा दूरी पर बैठाया जाएगा। शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों और परीक्षा देने वाले बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही परीक्षा से पहले और बाद में बच्चों का आपस में झुंड बनाकर बात करना भी प्रतिबंधित होगा। इसके अलावा हर पाली की परीक्षा के बाद सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। मंत्री पांडे ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से अगर परीक्षा केंद्र बढ़ाने पड़ें तो वो भी बढ़ाए जाएंगे।