UPTET 2019 Notification: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने यूपी टीईटी (TET) 2019 एग्जाम के लिए नोटिफेकशन जारी कर दिया है। यूपी टीईटी (TET) 2019 की पूरी जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceducaboed.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है। यूपी टीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो टीईटी 2019 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से भरे जाएंगे।
यूपी टीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो ऑनलाइन प्रक्रिया 21 नवंबर को खत्म होगी. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से पहले कर लें, क्योंकि बोर्ड द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म 21 नवंबर के बाद एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इस वर्ष यानी कि यूपी टीईटी 2019 एग्जाम हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत और उर्दू में आयोजित की जाएगी।
यूपी टीईटी 2019 एग्जाम आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 500 रुपये जबकि, एससी और एसटी अभ्यर्थइयों को 300 रुपये फीस दी जाएगी। यूपी टीईटी के लिए उत्तर के वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो बीएड या बीटीसी की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर चुके हैं। इसके अलवा यूपी टीईटी एग्जाम के लिए वो अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो बीएड या बीटीसी की फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे हैं।
यूपी टीईटी एग्जाम की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी राज्य में प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पदों पर निकलने वाली भर्तियों के लिए अर्ह होते हैं। आपको बता दे किं पिछले 3 वर्षों से यूपीटीईटी की परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जा रही थी, जबकिन नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 सितंबर को जारी किया जाता था। लेकिन इस बार यानी कि 2019 टीईटी एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया गया है और एग्जाम दिंसबर में आयोजित किया जाएगा।