UPSC ISS Exam 2020: यूपीएससी इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन (UPSC Indian Statistical Service Examination 2020) यानी आईएसएस एग्जाम (ISS Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। UPSC ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दस जून से शुरू हुई। इस परीक्षा (Exam) के लिए उम्मीदवार 30 जून शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यूपीएससी आईएसएस 2020 एग्जाम (UPSC ISS Exam 2020) के लिए दो हिस्सों में रजिस्ट्रेशन होगा. पार्ट वन रजिस्ट्रेशन के तहत उम्मीदवार को बेसिक जानकारी भरनी होगी. वहीं रजिस्ट्रेशन पार्ट टू के तहत उम्मीदवार फीस पेमेंट, फोटोग्राफ अपलोडिंग, सिग्नेचर, फोटो पहचान पत्र, एग्जामिनेशन सेंटर का चुनाव समेत डिक्लेरेशन को मंजूर करने जैसे काम करने होंगे.