UPPSC 2020 Exam Calendar revised: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस साल होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS), एसीएफ, आरएफओ, कंप्यूटर असिस्टेंट समेत कुल 13 परीक्षाओं की नई तारीखें जारी की गई हैं।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक विभिन्न परीक्षाएं 2021 तक परीक्षा की तारीखें घोषित की गई हैं। इस वर्ष से लेकर अगले वर्ष फरवरी (February 2021) के बीच आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तारीखों के बारे में यहां जानिए.
- सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018 - 18 जुलाई 2020 से
- सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा (पीसीएस) 2019 - 25 जुलाई 2020 से
- खंड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 - 16 अगस्त 2020 को
- कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2019 - 23 अगस्त 2020
- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2016 - 13 सितंबर 2020
- सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 - 19 सितंबर 2020
- सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 - 11 अक्टूबर 2020
- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा 2019 - 1 नवंबर 2020
- उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग परीक्षा 2016 - 22 नवंबर 2020
- खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्य परीक्षा) 2019 - 6 दिसंबर 2020
- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (मुख्य) परीक्षा 2016 - 22 दिसंबर 2020 से
- सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 - 22 जनवरी 2021 से
- सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020 - 13 फरवरी 2021 से
बता दें कि कोरोना (कोविड-19) के चलते पूरे देश में लगाये गये लॉक डाउन के कारण वर्ष 2020 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को आयोग द्वारा स्थगित करना पड़ा था। इनमें कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं सम्मिलित थीं – यूपी पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा, यूपीपीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा, यूपी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा और अन्य। इन सभी के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा आयोग द्वारा कर दी गयी है।