UPPCS Main Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नने वर्ष 2019 की पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन की हार्ड-कॉपी आयोग के ऑफिस में जमा कराने की तिथि को 19 अप्रैल 2020 तक बढ़ी दी है। जो कि मुख्य परीक्षा के प्रारंभ होने की एक दिन पूर्व तक है। इसके पहले यह आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2020 को शाम 5.00 बजे तक सुनिश्चित की गयी थी कोरोना के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा के फॉर्म पहले 26 मार्च तक जमा किए जाने थे। परीक्षा 20 अप्रैल से होनी है और फिलहाल आयोग ने इसकी तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इसके साथ ही आयोग ने 5 अप्रैल को होने वाली कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2019 स्थगित कर दी है। परीक्षा के लिए अगली तिथि के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना दी जाएगी। इससे संबंधित नोटिस आयोग द्वारा 25 मार्च 2020 को जारी किया गया था. नोटिस के अनुसार कोविड– 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन स्थिति के दृष्टिगत यह तिथि बढ़ाई गई