Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UP PCS Mains Exam Registration: पीसीएस मेंस 2019 परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, 13 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

UP PCS Mains Exam Registration: पीसीएस मेंस 2019 परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, 13 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

यूपी पीसीएस मेन परीक्षा (UP PCS Main Exam) के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 26, 2020 13:52 IST
UP PCS Mains Exam Registration
UP PCS Mains Exam Registration

UP PCS Main Exam: यूपी पीसीएस मेन परीक्षा (UP PCS Main Exam) के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई कर ली थी अब उन्हें मेन परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन  यूपी पीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर जाकर आज से 6 मार्च तक कर सकते हैं। 

अगर उम्मीदवार से आवेदन में कोई गलती होती है तो उन्हें संशोधन (करेक्शन) करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार 13 मार्च तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। वहीं, 20 मार्च तक उम्मीदवार अपने ऑनलाइन भरे फॉर्म को ऑफलाइन भेज सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, विषय और अन्य जानकारी भरकर फीस सबमिट करनी होगी।

आयोग ने 17 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 6320 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। प्री में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement