नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली स्टेट-लेवल बी.एड एंट्रेंस परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया आज शाम 4 बजे से शुरू होगी। जो उम्मीदवार बी .एड एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आज शाम यानि 12 फरवरी से लेकर 6 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लेट फीस के साथ 11 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है।
यूपी बीएड एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 8 अप्रैल 2020 को किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा के संभावित परिणाम की घोषणा 11 मई 2020 को होगी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग का आयोजन 1 जून 2020 को किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान ही सफल उम्मीदवारों को सीट्स का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 1जुलाई 2020 से शैक्षणिक सत्र आरंभ कर दिया जाएगा। 10 जुलाई तक आवेदकों प्रमाणन और सीधे दाखिले की प्रक्रिया चलेगी।