UGC NET Admit Card 2019: यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड थोड़ी देर में जारी कर दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET और CSIR UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर कर रहा है। एडमिट कार्ड में परीक्षा के तारीख, समय और केंद्र की जानकारी होगी।
नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड (NTA NET Admit Card) को एनटीए नेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और csirnet.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 2 से 6 दिसंबर तक यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) आयोजित करेगी, जबकि CSIR UGC NET 2019 का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा। NTA ने आवेदन प्रक्रिया के साथ 9 सितंबर को UGC NET 2019 और CSIR UGC NET के लिए अधिसूचना जारी की थी। नेट दिसंबर 2019 परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा।
आवदेक नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET Admit Card 2019 Direct Link
छात्रों को अब नहीं मिलेगा फिजिकल सर्टिफिकेट
वे उम्मीदवार जो परीक्षा में पास होंगे वे सहायक लेक्चरशिप पदों या जेआरएफ पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। नेट-जेआरएफ (NET-JRF) के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष और सहायक लेक्चरशिप के लिए कोई आयु निर्धारित नहीं है। नेट-जेआरएफ (NET-JRF) की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब सर्टिफिकेट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगी। साथ ही छात्रों को उनके डिजिटल लॉकर में भी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाएगा। नई व्यवस्था जून 2019 की परीक्षा से ही लागू कर दी गई है। जून 2019 और इसके बाद नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिलेगा।
ऐसे करें यूजीसी नेट 2019 का एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार UGC NET या CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in जाएं और csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉगइन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा।
- इसके बाद सही जानकारी भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड एक्सेस किया जा सकता है जिसको आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।