कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते राजस्थान सरकार ने सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में होने वाली ग्रेजुएशन और पोस्ट- ग्रेजुएशन परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसकी सूचना राज्य के शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने साझा की है।
सूचना के अनुसार कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय ने राज्य में आयोजित होने वाली ग्रेजुएशन (यूजी), पोस्ट- ग्रेजुएशन (पीजी) परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया है। स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।