Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. इन टिप्स से करें SSC MTS Tier-2 एग्जाम की तैयारी, परीक्षा में होगा फायदा

इन टिप्स से करें SSC MTS Tier-2 एग्जाम की तैयारी, परीक्षा में होगा फायदा

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी (SSC) एमटीएस (MTS) टियर-2 की परीक्षा 24 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 19, 2019 13:53 IST
tips to crack ssc mts tier 2 exam- India TV Hindi
tips to crack ssc mts tier 2 exam

SSC MTS Tier-2 Preparation Tips: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी (SSC) एमटीएस (MTS) टियर-2 की परीक्षा 24 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में एसएससी एमटीएस टियर-2 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास एक सप्ताह का समय बचा है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो परीक्षा की तैयारी पूरी लगन के साथ करें ताकि एग्जाम मे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी (SSC) एमटीएस (MTS) टियर-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है. जो अभ्यर्थी अभी तक एमटीएस टियर-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किये हैं वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एसएससी एमटीएस की एन टिप्स से करें तैयारी : SSC MTS Tier-2 Preparation Tips

  • एसएससी एमटीएस टियर-2 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पता हीं होगी कि एमटीएस टियर2 की परीक्षा विस्तृत डिस्क्रिप्टिव मोड में आयोजित की जाएगी।
  • अभ्यर्थी सबसे ज्यादा लिखने पर फोकस करें, क्योंकि लिखने से अभ्यर्थियों की स्पीड बढ़ जाएगी।
  • न्यूजपेपर पर पढ़ें और कोशिश करें कि कोई महत्वपूर्ण टॉपिक न छूटने पाये। ऐसा करने से अभ्यर्थी करेंट मुद्दें का उदाहरण अपनी कॉपी में लिख सकेंगे।
  • पिछले वर्ष यानी कि 2018 एमटीएस टियर-2 एग्जाम का पेपर देखें और उसी हिसाब से तैयारी करें।
  • पिछले वर्ष का पेपर देखने से अभ्यर्थियों की एग्जाम पैटर्न की समझ अच्छी हो जाएगी और वो एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
  • महत्वपूर्ण टॉपिक की एक लिस्ट बना लें और उसी हिसाब से तैयारी करें।
  • निबंध की तैयारी करते समय महत्वपूर्ण टॉपिक पर फोकस करें. ऐसा करने से आपको किसी भी टॉपिक रटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • किसी विषय पर निबंध की तैयारी प्वाइंट वाइज करें. रटने से अगर आप कोई भी चीज भूल गये तो पूरा पेपर खराब हो जाएगा।
  • खुद का अवलोकन करें. खुद का अवलोकन करने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
  • दूसरों से अपनी तुलना न करें. क्योंकि ऐसा करने से कन्फ्यूजन बढ़ता है।
  • देर रात तक जगकर बढ़ाई न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement