SSC Recruitment 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC ने साल 2019-21 में होने वाली एसएससी परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी किया है।उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर कैलेंडर को चेक कर सकते हैं। जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर में अक्टूबर 2019 से लेकर मार्च 2021 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीख, और विज्ञापन तिथि के बारे में जानकारी दी गई है। इन परीक्षाओं में सीजीएल, सीएचएस, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर जैसी बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं।
एसएससी एग्जाम्स की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। जो उम्मीदवार अगले डेढ़ साल में आयोजित होने वाली एसएससी परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर को चेक कर लें। इस कैलेंडर में उन सभी एग्जाम्स की जानकारी दी गई है, जो 1 अक्टूबर 2019 से लेकर मार्च 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी. अगले डेढ़ साल में 26 परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं।
एसएससी के नए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL ) टियर-1 2019 के लिए नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर 2019 को जारी किया जाएगा. सीजीएल 2019 सीबीटी एग्जाम साल 2020 में दो मार्च से लेकर 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. वही सिलेक्शन पोस्ट फेज 7 की परीक्षा 14 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर 2019 तक आयोजित की जाएगी।
कंबाइन्ड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (10+2) CHSL टियर-1 एग्जाम के लिए विज्ञापन 3 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा और यह परीक्षा 16-27 मार्च 2020 तक आयोजित होगी।SSC MTS 2019 पेपर-2 26 नवंबर 2019, SSC CPO 2019 पेपर-1 9 दिसंबर से 13 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2019 है. वहीं पेपर-2 21 जून 2020 को आयोजित किया जाएगा।