SSC JE 2019 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (SSC JE 2019 Notification) जारी कर दिया है। जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस भर्ती के तहत सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य पदों पर नियुक्चि की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। जबकि आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा कब होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। इसके संबंध में एसएससी आने वाले समय में नोटिफिकेशन जारी करेगा। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), CPWD
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), MES
- जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल), डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट और जूनियर इंजीनियर (सर्वेयिंग और कांट्रेक्ट), MES
योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
इस आधार पर होगा चयन
जेई पद पर उम्मीदवारों का चयन दो पेपर (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) और डिस्क्रिपिट टाइप परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक लेवल-6 35400-112400/- रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।