नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी (SSC) जीडी के तहत विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था वे अपने एडमिट कार्ड को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केवल पीईटी और पीएसटी यानि फिजिकल परीक्षा के लिए जारी कर रहा है। पदों के लिए ये फिजिकल परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी। इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने 20 जून 2019 को एसएससी जीडी कांस्टेबल कंप्यूटर आधारित परीक्षा परिणाम 2019 घोषित किया था। यह एडमिट कार्ड जोन वाइज रिलीज वाइज जारी किया जाएगा, एसएससी ईस्टर्न, एसएससी कर्नाटक केरल, एसएससी नॉर्थ ईस्टर्न, एसएससी मध्य प्रदेश, एसएससी सेंट्रल जोन, एसएससी नॉर्थ वेस्टर्न कई रीजन शामिल हैं।
इस साल पीएसटी पीईटी राउंड के लिए 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 4,65,632 पुरुष उम्मीदवार हैं और 68,420 महिला उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार का अंतिम चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड
- एसएससी जीडी 2019 एग्जाम की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार नए पेज पर खुलने पर अपना रोल नंबर और पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
- अब एसएसी जीडी के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
- एडमिट कार्ड देखने के बाद उम्मीदवार एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.