Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. SSC CHSL (10+2) Tier I: कल से शुरू होंगी CHSL की परीक्षा, जानिए टाइम, सेंटर और शहर के बारे में सबकुछ यहां

SSC CHSL (10+2) Tier I: कल से शुरू होंगी CHSL की परीक्षा, जानिए टाइम, सेंटर और शहर के बारे में सबकुछ यहां

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐडमिट कार्ड, परीक्षा का समय, सेंटर देख सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 16, 2020 13:03 IST
ssc chsl tier 1 2020 exam - India TV Hindi
ssc chsl tier 1 2020 exam 

SSC CHSL Admit Card 2019: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) CHSL यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की टियर 1 परीक्षा कल से शुरू होने जा रही हैं। आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐडमिट कार्ड, परीक्षा का समय, सेंटर देख सकते हैं। आपको बता दें कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर-1 परीक्षा 2019-20 देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 मार्च, 2020 से 28 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। वहीं टियर-2 परीक्षा का आयोजन 28 जून, 2020 को किया जाएगा। 

उम्मीदवारों को SSC CHSL एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, ओरिजनल वैलिड फोटो आईडी प्रूफ जिसमें डेट ऑफ बर्थ लिखी हो लानी होगी। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं। सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पद घोषित किए गए हैं। यह रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। 

SSC CHSL Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  •  उम्मीदवार को अब यहां दिए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  मांगी जा रही डिटेल्स भरकर उसे सबमिट करना होगा।
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्क्रीन पर खुले एडमिट कार्ड को अब आप आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्‍मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा में होगा। पहले चरण में कंप्‍यूटर आधार‍ित परीक्षा होगी, जो 200 अंकों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा. हर गलत उत्‍तर पर 0.5 अंक कट जाएंगे। पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में बैठने का मौका म‍िलेगा, जो 28 जून 2020 को आयोजित होने वाली है। दूसरे चरण की परीक्षा ड‍िस्‍क्र‍िट‍िव होगी। यह 100 अंकों का होगा। इसके लि‍ये उम्‍मीदवारों को एक घंटे का वक्‍त म‍िलेगा। क्‍वाल‍िफाई करने के बाद उम्‍मीदवारों को तीसरे चरण की परीक्षा में शाम‍िल होना होगा, जो क‍ि स्‍क‍िल टेस्‍ट यानी टाइपिंग टेस्‍ट होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement