Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. SSC CGL Tier 1 2020 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड हुआ जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

SSC CGL Tier 1 2020 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड हुआ जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टीयर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 20, 2020 13:26 IST
ssc cgl tier 1 2019 2020 admit card
ssc cgl tier 1 2019 2020 admit card

SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020: जो उम्मीदवार काफी लंबे समय से सीजीएल टीयर 1 परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी होने का इतंजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टीयर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीजीएल टीयर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं  वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल ऑनलाइन परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होगी। वहीं एसएससी CGL 2019 Tier 2 और Tier III 22 से 25 तक आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती होगी। 

सीजीएल की लिखित परीक्षा चार स्टेज में होती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (टीयर-1), मुख्य परीक्षा (टीयर-2), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टीयर-3) व कंप्यूटर स्किल टेस्ट (टीयर-4) शामिल है। टीयर-1 परीक्षा 200 अंकों की होती है तथा इसके चार चरण होते हैं। प्रत्येक सेक्शन में 25-25 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा इनके लिए एक घंटे का समय निर्धारित रहता है। *प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप हैं और माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों है।

ऐसे डाउनलोड करें SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  •  होमपेज पर उपलब्ध SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
  • आपका SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement