SBI Clerk mains exam: भारत में कोरोना वायस का प्रकोप के चलते हुए लॉकडाउन के कारण एसबीआई ने क्लर्क मेंस एग्जाम 2020 को स्थगित कर दिया है। एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जानी थी फिलहाल इसे कोरोना महामारी के वजह से टाल दिया गया है। अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है। अनिश्चत तारीख तक इसे स्थगित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in.पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं या नीचें दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
एसबीआई मेन एग्जाम में रीजनिंग, मैथमैटिक्स, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश सेक्शन, कंप्रिहेंशन, न्यूमेरिकल एबिलिटी से सवाल आते हैं। इस पराक्षा में सवालों को 60 मिनट में हल करना होता है। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंक काटे जाते हैं. एसबीआई क्लर्क की यह परीक्षा 8134 पदों को भरने के लिए आयोजित की जानी है।