Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. RRB NTPC ADMIT CARD 2020 EXAM DATE LIVE UPDATES: घोषित होने वाली है परीक्षा की तारीख, पढ़ें यहां पूरी जानकारी

RRB NTPC ADMIT CARD 2020 EXAM DATE LIVE UPDATES: घोषित होने वाली है परीक्षा की तारीख, पढ़ें यहां पूरी जानकारी

छात्र काफी लंबे वक्त से CBT परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 09, 2020 20:35 IST
rrb ntpc exam dates
rrb ntpc exam dates

RRB NTPC ADMIT CARD 2020 EXAM DATE LIVE UPDATES: छात्र काफी लंबे वक्त से CBT परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से परीक्षा की डेट जारी नही की गई है। लोग अनुमान लगा रहे हैं विभाग जल्द ही परीक्षा की तरीख का ऐलान करेगा। बता दें की रेलवे की परीक्षा से चार दिन पहले  आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड कर पाएंगे।

Latest Education News

RRB NTPC ADMIT CARD 2020 EXAM DATE LIVE UPDATES

Auto Refresh
Refresh
  • 4:21 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    RRB NTPC CBT 1:जारी होगा पहले एप्लीकेशन स्टेटस

    रेलवे भर्ती बोर्ड सबसे पहले एनटीपीसी परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेटस जारी करेगा। जिसके बाद परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी।

  • 4:19 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    परीक्षा की तारीख के बाद परीक्षा शहर, केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एससी/एसटी उम्मीदवारों के ट्रैवल कार्ड जारी होगा।

     

  • 3:47 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    RRB NTPC CBT 1: ये भूल से भी किया, तो नही दे पाएंगे परीक्षा

    आवेदन करते समय या चयन के समय कोई विसंगति पाई जाती है तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड को ही होगा

    उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया में कोई शिकायत या दुविधा हो तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित रहेगा

     

  • 3:43 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    RRB NTPC CBT 1: एडमिट कार्ड को लेकर ये जरूरी सूचना

    इस भर्ती के लिए हर चरण के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार इस बात का सख्त ख्याल रखें कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही विश्वास करें।

  • 3:04 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    RRB NTPC CBT 1: 35,208 पदों पर होगी भर्तियां

    RRB ने एनटीपीसी के 35,208 पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

  • 2:00 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    रेलवे ने जारी किया RRB NTPC Exam Date घोषणा का नोटिस

    रेलवे CBT 1 परीक्षा को लेकर एक फर्जी नोटिस जारी हुआ था। रेलवे ने इस बात की पुष्टी कर दी है। उम्मीदवारों को सलाह है की ऐसे किसी भी नोटिस को सच न मानें । रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जो नोटिस जारी करेगा वही असली मानी जाएगी।

  • 1:53 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    RRB NTPC CBT 1: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में आ सकते हैं करेंट अफेयर्स

    RRB एनटीपीसी परीक्षा मार्च में आयोजित की जा सकती है. इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मेथ्स और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रीजनिंग से सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को रोजाना करेंट अफेयर्स पर नजर रखनी होगी।

  • 1:42 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    ये है वजह जिसके कारण हो रही है CBT 1 परीक्षा में देरी

    CBT परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार उम्मीदवारों को काफी लंबे समय से है। बोर्ड से यह जानकारी हासिल हुई है परीक्षा की देरी को लेकर। बोर्ड ने बताया की अन्य परीक्षाओं की वजह से परीक्षा टाली जा रही है। जल्द ही परीक्षा की तरीख की घोषणा की जाएगी

  • 1:33 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    परीक्षा से इतने दिन पहले जारी होता है एडमिट कार्ड

    रेलवे की परीक्षा से चार दिन पहले  आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं।

  • 1:27 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    RRB NTPC CBT 1 LIVE UPDATES: इस सप्ताह घोषित हो सकती है CBT 1 परीक्षा की डेट

    विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक नोटिस नही जारी की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं की इस सप्ताह परीक्षा की तरीख का ऐलान कर दिया जाएगा।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    RRB NTPC CBT 1 LIVE UPDATES: CBT 1 परीक्षा को लेकर आई सबसे जरूरी जानकारी

    विभाग की ओर से अभी तक कोई परीक्षा की डेट नही घोषित की गई है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा जून से सितंबर के बीच कराई जा सकती है।  हालाकिं रेलवे ने कुछ समय के लिए परीक्षा टाल दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं की विभाग दिसंबर माह में एडमिट कार्ड जारी करेगा।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement