![RBSE Rajasthan Board 10th 12th Exam Admit Card 2020 rajeduboard.rajasthan.gov.in](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
RBSE 10th 12th Admit Card 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच आयोजित होंगी। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा डेट शीट पहले ही जारी कर दिया है और अब एडमिट जारी कर दिए हैं। साथ ही परीक्षाएं केवल सुबह की शिफ्ट में ही कराई जाएंगी। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियम लागू रहेंगे।
आरबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बची परिक्षाओं के लिए शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड (RBSE Admit Card 2020) अपनी आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in ) जारी कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों ने राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं। वे स्टूडेंट्स जिस परीक्षा केंद पर एग्जाम देना चाहते हैं वे संबंधित सेंटर पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को संबंधित स्कूल प्रधान द्वारा पहले डाउनलोड किया जायगा, उसके बाद स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड की हार्ड कापी दी जायेगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं की डेट शीट
पेंडिग परीक्षा के लिए जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 जून को सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस) की और 30 जून को गणित (मैथमेटिक्स) की परीक्षा होगी।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की डेट शीट
18 जून- गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग
20 जून- स्वचालन, व्यक्तिगत सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सौंदर्य और कल्याण
22 जून- भूगोल
23 जून- गृह विज्ञान
24 जून- पेंटिंग
25 जून- हिंदी साहित्य, उर्दू, सिंधी, गुजराती, फ्रेंच, राजस्थानी साहित्य
26 जून- संस्कृत साहित्य
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी)
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत
30 जून- मनोविज्ञान विषय की परीक्षा
जुलाई के दूसरे सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट
परीक्षाएं पूरी हो जाने के बाद आरबीएसई बोर्ड जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग का काम पहले से ही तेज कर दिया है। बता दें कि 18 जून से परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने एग्जाम सेंटर्स की गिनती 5680 से बढ़ाकर 6201 कर दी है।