कोरोना: देश में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसको ध्यान में रखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) ने गुरुवार को आदेश जारी करके विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बता दें कि गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिया है। इस निर्देश के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षाएं अब नहीं आयोजित की जाएंगी। इसी के साथ 31 मार्च तक विश्वविद्यालय की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी।
जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले थे , वे परीक्षा के नए शेड्यूल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी में गुरुवार सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक परीक्षा जारी रही। निर्देश मिलने के बाद आगे की परीक्षाओं को तत्काल रूप से स्थगित कर दिया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी हॉस्टल स्टूडेंट्स को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है