पंजाब। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पंजाब सरकार ने क्लास पाँचवी और आठवीं क्लास के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फ़ैसला किया। बता दें कि दोनो ही पाँचवी और आठवीं क्लास बोर्ड एग्ज़ाम की श्रेणी में आती हैं। नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है।
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों को 11 अप्रैल से 1 मई तक बढ़ा दिया हैं। यह फैसला शुक्रवार शाम को हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कैबिनेट ने 1 मई तक राज्य में कर्फ्यू का विस्तार करने का फैसला किया है।पंजाब में कोरोनावायरस के प्रकोप ने राज्य सरकार को पूर्ण तालाबंदी का आदेश दिया और बाद में पिछले महीने कर्फ्यू लगा दिया। परिणामस्वरूप बोर्ड परीक्षा सहित कई स्कूल परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं।