Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. पीएम मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी शुभकामनाएं, You Tube पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ देखने की दी सलाह

पीएम मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी शुभकामनाएं, You Tube पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ देखने की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले सप्ताह में शुरू हो रही दसवीं और बारहवीं के विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर रविवार को सभी ‘‘एग्जाम वॉरियर्स’’ को शुभकामनाएं दीं।

Written by: Bhasha
Published : February 24, 2019 13:56 IST
Prime Minister Narendra Modi at Pariksha Pe Charcha 2.0...
Image Source : HRDMINISTRY/INSTAGRAM Prime Minister Narendra Modi at Pariksha Pe Charcha 2.0 (File Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले सप्ताह में शुरू हो रही दसवीं और बारहवीं के विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर रविवार को सभी ‘‘एग्जाम वॉरियर्स’’ को शुभकामनाएं दीं। लोकसभा चुनावों से पहले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के अंतिम प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा का समय शुरू होने ही वाला है। देशभर में अलग-अलग शिक्षा बोर्ड अगले कुछ हफ़्तों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड इम्तिहान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। 

उन्होंने कहा कि ‘‘परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और सभी शिक्षकों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।’’ पीएम ने कहा कि कि कुछ दिन पहले दिल्ली में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का एक बहुत बड़ा आयोजन टाउन हॉल में हुआ। ‘‘इस कार्यक्रम में मुझे तकनीक के माध्यम से, देश-विदेश के करोड़ों छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।’’

उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ की एक विशेषता यह रही कि परीक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर खुल कर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘सभी विद्यार्थी, उनके शिक्षक, माता-पिता यू-ट्यूब पर इस पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग देख सकते हैं। आने वाली परीक्षा के लिए मेरे सभी ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को ढेरों शुभकामनाएँ।’’

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement