NTA Exams 2020: कोरोनावायरस के चलते यूजीसी नेट जून 2020, जेएनयूईई, आईसीएआर-2020, सीएसआईआर-नेट जून 2020 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अब 15 मई की बजाय 31 मई, 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "कोविड-19 के चलते स्टूडेंट्स और अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई स्टूडेंट्स की तरफ से अनुरोध करने पर मैंने NTA को कई अहम एंट्रेंस एग्जाम ICAR, JNUEE, UGC-NET, CSIR-NET के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीखों को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था."
ऐसे भरें फॉर्म (How to Apply)-
- उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अप्लीकेशन के हिसाब से संबंधित परीक्षा पर जाएं।
- अप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- अप्लीकेशन फॉर्म में लॉगइन करने के लिए डिटेल्स सब्मिट करें।
- अपने सारे डीटेल चेक करें, फॉर्म को वेरीफाई और चेक करें ताकि कोई कमी न रह जाए।
- फॉर्म को सेव करके आगे के संदर्भ के लिए रख लें।