मेडकिल और इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए नीट 2020 और जेईई मेन की परीक्षा का एलान पहले ही हो चुका है और अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी और जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में जरूरी जानकारी दी है ।NTA ने कहा कि 26 जुलाई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी की जाएंगी। वहीं ,जेईई मेन के लिए परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके अलावा नीट के लिए परीक्षा केंद्रों की जानकारी www.nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर 15 दिन पहले जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी के रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, तारीख, शिफ्ट टाइमिंग की जानकारी रहेगी। वहीं एडमिट कार्ड एनटीए, जेईई मेन और नीट की संबंधित वेबसाइट पर जारी होगा।