नई दिल्ली। लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेईई मेन और नीट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। ये दोनों ही एग्जाम को अब सितंबर में आयोजित किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर लिखा, ''छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने JEE और NEET परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। JEE Main का एग्जाम 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। JEE एडवांस्ड का एग्जाम 27 सितंबर और NEET+ का एग्जाम 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि, मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा और IIT सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए JEE मेन्स दोनों जुलाई में निर्धारित थीं।
इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को घोषणा की थी जेईई मेन और नीट 2020 प्रवेश परीक्षा देश में कोरोनोवायरस की स्थिति के कारण स्थगित हो सकती है। निशंक ने आज एक आभासी रैली के दौरान इस निर्णय की घोषणा की। वीडियो में, निशंक ने कहा: "NEET, JEE की परीक्षाएं होनी थीं, संभवतः, देश में मौजूदा स्थिति के कारण तारीखों को बढ़ाया जा सकता है।"
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों की ओर से लगातार इन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहें थे। आज आखिरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दोनो परीक्षाओं को स्थगित करके नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है।