नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें एनटीए द्वारा जारी नीट परीक्षा के शेड्यूल में एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 27 मार्च दी गई थी। वहीं, नीट यूजी परीक्षा 3 मई को होनी है। कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते देश लॉकडाउन है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा स्थगित की थी।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि नीट (यूजी) परीक्षा भारत में मान्यता प्राप्त मेडिकल / डेंटल और अन्य कॉलेज / संस्थानों में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।