नई दिल्ली। NEET की वेबसाइट पर अत्याधिक व्यस्तता की वजह से NEET 2020 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, सरकार ने NEET-2020 परीक्षा के लिए आवेदन ती तारीख 6 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 6 जनवरी तक ntaneet.nic.in के जरिए NEET-2020 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे, फीस जमा करने की तारीख को भी 1 जनवरी से बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया है। सरकार के पास NEET-2020 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने के लिए कई प्रार्थना पत्र आए थे जिसके बाद सरकार ने यह फैसला किया है।
हालांकि ऑनलाइन फार्म आवेदन में सुधार की तारीख को नहीं बदला गया है और 15 जनवरी से 31 जनवरी के दौरान ऑनलाइन फार्म में सुधार किया जा सकेगा।