Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. 'परीक्षा पर चर्चा': चंद्रयान अभियान की विफलता से भी मिली सफलता की शिक्षा: पीएम मोदी

'परीक्षा पर चर्चा': चंद्रयान अभियान की विफलता से भी मिली सफलता की शिक्षा: पीएम मोदी

‘परीक्षा पर चर्चा’ का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 20, 2020 20:49 IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित किया। इसमें छात्र, टीचर,अभिभावक हिस्सा लिया था। ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने व प्रश्न पूछने का अवसर मिला। ‘परीक्षा पर चर्चा’ का यह तीसरा संस्करण है। इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं।

आइए, जानते हैं ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में:

Latest Education News

Pariksha Pe Charcha 2020 Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 1:23 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    कुछ करने के सपने हम पालेंगे तो जो भी करेंगे उसे अच्छा करने का मन करेगा। जीवन को कुछ बनने के सपने से जोड़ने के बजाय कुछ करने के सपने से जोड़ना चाहिए।

     

  • 1:19 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    परीक्षा को कभी जिंदगी में बोझ नहीं बनने देना है। आत्मविश्वास बहुत बड़ी चीज है। साथ ही फोकस एक्टिविटी होनी जरूरी है: पीएम मोदी

  • 1:19 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अगर आप बोझ लेकर परीक्षा हॉल में गए हैं तो सारे प्रयोग बेकार जाते हैं। आपको आत्म विश्वास लेकर जाना है।

  • 1:18 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    हमारी मनोस्थिति ऐसी होनी चाहिए कि हम किसी भी हालत में डगर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, ये मिजाज तो हर विद्यार्थी का होना चाहिए: पीएम मोदी

  • 1:17 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    हमने डर के कारण आगे पैर नहीं रखे, इससे बुरी कोई अवस्था नहीं हो सकती।

  • 1:16 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    विद्यार्थी कोई कालखंड के लिए नहीं होता। हमें जीवन भर अपने भीतर के विद्यार्थी को जीवित रखना चाहिए। जिंदगी जीने का यही उत्तम मार्ग है, नया-नया सीखना, नया-नया जानना: पीएम मोदी 

  • 1:16 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अगर आप बोझ लेकर परीक्षा हॉल में गए हैं तो सारे प्रयोग बेकार जाते हैं। आपको आत्म विश्वास लेकर जाना है।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अब ये मां-बाप और अध्यापकों को तय करना है कि उन्हें क्या चुनना है: पीएम मोदी 

     

     

  • 12:53 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    जितना ज्यादा आप बच्चे को प्रोत्साहित करोगे, उतना परिणाम ज्यादा मिलेगा और जितना दबाव डालोगे उतना ज्यादा समस्याओं को बल मिलेगा।

  • 12:53 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हैं: पीएम मोदी

  • 12:52 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मिशन चंद्रयान में आपका योगदान नहीं था, लेकिन आप ऐसे बैठे होंगे कि जैसे आपने ही ये किया हो।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    जैसे स्टील के स्प्रिंग को ज्यादा खींचने पर वो तार बन जाता है, उसी तरह मां-बाप, अध्यापकों को भी सोचना चाहिए कि बच्चे कि क्षमता कितनी है: पीएम मोदी 

     

  • 12:51 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मैं किसी परिजन पर कोई दवाब नहीं डालना चाहता,और न किसी बच्चे को बिगाड़ना चाहता हूं: पीएम मोदी

  • 12:50 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    बच्चों को उनकी रुचि के सही रास्ते में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करना चाहिए: पीएम मोदी

  • 12:49 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मां-बाप को मैं कहूंगा कि बच्चे बड़े हो गए हैं ये स्वीकार करें, लेकिन जब बच्चें 2-3 साल के थे और तब आपके अंदर उनको मदद करने की जो भावना थी उसे हमेशा जिंदा रखिए: पीएम मोदी

  • 12:45 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    कर्तव्य में सबके अधिकार शामिल: पीएम मोदी

  • 12:40 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मुझे बताइये ये कर्त्तव्य होगा या नहीं, इससे देश का भला होगा और देश की economy को ताकत मिलेगी: पीएम मोदी

     

  • 12:40 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    क्या हम तय कर सकते हैं कि 2022 में जब आजदी के 75 वर्ष होंगे तो मैं और मेरा परिवार जो भी खरीदेंगे वो Make In India ही खरीदेंगे।

  • 12:39 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    फोन से 10 नए शब्द हर रोज सीखें: पीएम मोदी 

  • 12:36 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    स्मार्ट फोन समय की चोरी करता है: पीएम मोदी 

  • 12:36 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    बच्चा अगर नाकाम हो जाए तो प्रोत्साहित करें: पीएम मोदी 

  • 12:30 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    देश को स्वच्छ रखना भी हमारी जिम्मेदारी: पीएम मोदी 

     

  • 12:28 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    ये हिंदुस्तान में बहुत कम जगह होता है। वहां के लोगों ने अपनी भाषा के प्रचार के साथ हिंदी और अंग्रेजी पर भी अच्छी पकड़ बनाई है। हम सभी को नॉर्थ ईस्ट जरूर जाना चाहिए: पीएम मोदी 

  • 12:28 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इस देश में अरुणाचल ऐसा प्रदेश है जहां एक दूसरे से मिलने पर जय-हिंद बोला जाता है।

     

  • 12:27 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    जब मैं एक अध्यापक के रूप में अपना कर्त्तव्य निभाता हूं, तो उससे विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा होती है: पीएम मोदी 

  • 12:27 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अधिकार और कर्त्तव्य जब साथ साथ बोले जाते हैं, तभी सब गड़बड़ हो जाता हैं। जबकि हमारे कर्त्तव्य में ही सबके अधिकार समाहित हैं।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    बदलती हुई टेक्नोलॉजी को अपना दोस्त माने: पीएम मोदी

     

  • 12:18 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इसका मतलब कि उसे तकनीक का उपयोग क्या होना चाहिए, ये पता लग गया: पीएम मोदी

     

  • 12:17 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    नई पीढ़ी वो है जो किसी और से पूछने के बजाए, तकनीक की मदद से जानकारी जुटा लेती है।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

      जिंदगी को टेक्नोलॉजी मत बनने दीजिए: पीएम मोदी

  • 12:14 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    आज की पीढ़ी गूगल गुरू से बात करती है: पीएम मोदी

  • 12:12 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    आज कई अवसर हैं और मुझे आशा है कि युवा इनका उपयोग करेंगे: पीएम मोदी

  • 12:11 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    Co-curricular activities न करना आपको रोबोट की तरह बना सकता है। आप इसे बदल सकते हैं। हां, इसके लिए बेहतर समय प्रबंधन की आवश्यकता होगी।

  • 12:09 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    कभी-कभी टेक्नोलॉजी हमारा समय चुरा लेती है: पीएम मोदी

  • 12:08 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    आज के दौर में जिंदगी टेक्नोलॉजी से चलती है: पीएम मोदी

     

  • 12:06 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    पढ़ाई के अलावा दूसरी एक्टिविटी भी करें: पीएम मोदी

  • 12:02 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    एक्स्ट्रा एक्टिविटी आज फैशन स्टेटमेंट बन गया है: पीएम मोदी

  • 12:00 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

     शिक्षा बहुत बड़ी दुनिया के रास्ते खोलती है: पीएम मोदी

  • 11:59 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    शिक्षा हमें कुछ करने और जानने का अवसर देती है: पीएम मोदी

  • 11:57 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    जाने अनजाने में हम लोग उस दिशा में चल पड़े हैं जिसमें सफलता -विफलता का मुख्य बिंदु कुछ विशेष परीक्षाओं के मार्क्स बन गए हैं।

  • 11:55 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मैं माता-पिता से भी आग्रह करूंगा कि बच्चों से ऐसी बातें न करें कि परीक्षा ही सब कुछ है: पीएम मोदी

  • 11:55 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    सिर्फ परीक्षा के अंक जिंदगी नहीं हैं। कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है। ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए।

  • 11:52 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    सिर्फ परीक्षा में अच्छे नंबर जिंदगी नही है: पीएम मोदी

  • 11:50 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    कुछ परीक्षाओं का रिजल्ट सफलता का मानक बन गया: पीएम मोदी

  • 11:47 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो: पीएम मोदी

  • 11:46 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    उतार चढ़ाव जीवन का हिस्सा: पीएम मोदी

  • 11:45 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    हम विफलता में भी सफलता पा सकते हैं: पीएम मोदी

  • 11:44 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    चंद्रयान मिशन फेल हुआ तो सब निराश हो गए: पीएम मोदी

  • 11:42 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मन पर काबू रखना जरूरी: पीएम मोदी

  • 11:40 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अधिकतर आपने देखा होगा कि जब Mood off  होता है, तो उसका कारण ज्यादातर बाह्य होते हैं: पीएम मोदी 

  • 11:39 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    क्या कभी हमने सोचा है कि Mood off क्यों होता है? अपने कारण से या बाहर के किसी कारण से।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    युवाओं की मन की बात महसूस करता हूं: पीएम मोदी

  • 11:36 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    बोर्ड एग्जाम का डर दूर करने के लिए  पीएम मोदी ने कहा मूड ऑफ नही होना चाहिए

  • 11:33 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं, तो मैंने समझा कि मैं भी सामुहिक रूप से ये जिम्मेदारी निभाऊं: पीएम मोदी 

  • 11:33 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    जैसे आपके माता-पिता के मन में 10वीं, 12वीं को लेकर टेंशन रहती है, तो मुझे लगा आपके माता-पिता का भी बोझ मुझे हल्का करना चाहिए।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    युवा मन क्या सोचता है, क्या करना चाहता है, ये सब मैं भली-भांति समझ पाता हूं: पीएम मोदी 

  • 11:32 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    पीएम के रूप में हमें कई प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेना रहता है। उनमें से प्रत्येक कार्यक्रम नया अनुभव प्रदान करता है। लेकिन, अगर कोई पूछे कि वह कौन सा कार्यक्रम है जो आपके दिल को सबसे ज्यादा छूता है, तो मैं कहूंगा कि यह (परीक्षा पे चर्चा) एक है। 

  • 11:31 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    परीक्षा पर चर्चा मेरे दिल के बेहद करीब: पीएम मोदी

  • 11:30 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    ये सिर्फ नया साल ही नहीं, बल्कि नया दशक भी है। इस दशक में आपकी भूमिका सबसे महतवपूर्ण है। खासकर जो 10वी 12वी के छात्र हैं।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    फिर एक बार आपका ये दोस्त आप सबके बीच में है। सबसे पहले मैं आपको नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं: पीएम मोदी

  • 11:28 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी कर रहे हैं छात्रों को संबोधित, दे रहे हैं परीक्षा से जुड़े टिप्स। 

  • 11:12 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
  • 11:07 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    PM मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं, कुछ ही देर में रूबरू होंगे 2000 छात्रों से।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    छात्रों के बीच प्रधानमंत्री की यह चर्चा लोकप्रिय रही है, और यही कारण है कि पिछले वर्ष के मुकाबले 250 अधिक छात्रों ने इस बार ‘परीक्षा पर चर्चा’ के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में इस बार भारतीय छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे छात्र भी जुड़ने जा रहे हैं। 

  • 10:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    धोत्रे ने छात्रों से कहा कि वे किसी भी परीक्षा का दबाव न लें और 20 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम देखें, जिसमें प्रधानमंत्री देशभर के स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के मद्देनजर ओडिशा, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जाकर छात्रों के साथ विशेष मुलाकात की है। उन्होंने स्कूल में छात्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि छात्रों की परीक्षाएं तनावमुक्त हों, ताकि सभी विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। अपने वीडियो संदेश में निशंक ने कहा, ‘मैं देशभर के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से 20 जनवरी को ‘परीक्षा पर चर्चा-2020’ कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं।’

  • 10:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार, दिव्यांग छात्रों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्यादा रुचि ली है। निशंक ने बताया कि दिव्यांग छात्र सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं और ये छात्र प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद करेंगे।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें। इस बार प्रधानमंत्री तालकटोरा स्टेडियम दिव्यांग छात्रों से विशेष तौर पर चर्चा करेंगे। उन्हें यहां लाने और उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ‘परीक्षा पर चर्चा’ का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement