MPPEB: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने इस वर्ष होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में 11 प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं को शामिल किया गया है। नए शेड्यूल के हिसाब से मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) साल की सबसे पहली परीक्षा जून में आयोजित करेगा। इसमें प्रवेश परीक्षाएं और भर्ती परीक्षाएं दोनों शामिल हैं। परीक्षाओं की शुरुआत तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2020 ( Pre-Polytechnic Test - 2020 - PPT ) के आयोजन के साथ की जाएगी। इस टेस्ट की संभावित तारीख 20 से 21 जून तय की गई है। प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( Primary School Teacher Eligibility Test - 2020 ) 19 सितंबर से शुरू होगा।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बोर्ड ने परीक्षाओंं का शेड्यूल बदला है। इसके तहत कई परीक्षाओं को आगे खिसका दिया गया है। वहीं सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। हालांकि सीबीएसई ने हाल ही में बची हुई परीक्षाओं का डेटशीट जारी कर दी गई है। इसके अनुसार 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच कराया जाएगा।
नया शेड्यूल...
- प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) - 20 से 21 जून
- प्री-वेटरिनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट - 4 जुलाई
- डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट - 4 जुलाई
- प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी)- 11-12 जुलाई
- जनरल और प्री नर्सिंग ट्रेनिंग टेस्ट 18 -19 जुलाई
- एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट - 25 से 27 जुलाई
- ग्रुप-5 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 8 से 9 अगस्त
- ग्रुप-3 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 22 से 23 अगस्त
- ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) रिक्रूटमेंट टेस्ट - 5 से 8 सितंबर
- प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट - 19 सितंबर
- कौशल विकास रिक्रूटमेंट टेस्ट - 17-20 अक्टूबर