MP Board Exam 2020 : एमपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 8 जून से 16 जून तक प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी। अब तक हर साल मई-जून तक इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाते थे, लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से यह परीक्षाएं करीब दो से तीन महीने की देरी से आयोजित की जा रही हैं।
परीक्षा तिथि विषय
- 9 जून, 2020 हायर मेथमेटिक्स
- 10, जून, 2020 भूगोल
- 11 जून, 2020 बायलॉजी (9 से 12 बजे), अर्थशास्त्र (2 से 5 बजे)
- 12 जून, 2020 व्यावसायिक अर्थशास्त्र (9 से 12 बजे), एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज (2 से 5 बजे)
- 13 जून, 2020 राजनीति शास्त्र ( 9 से 5 बजे), शरीर रचना क्रिया-विज्ञान, सटिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशननल कोर्स (2 से 5 बजे)
- 15 जून, 2020 केमिस्ट्री (9 से 12 बजे) विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स ( 2 से 5 बजे)
21 मार्च से स्थगित हुई परीक्षा
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 02 और 03 मार्च से शुरू हुई थी। 19 मार्च तक पेपर हो सके थे। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते 21 मार्च से होने वाले सारे पेपर स्थगित कर दिए गए थे। मूल्यांकन कार्य में देरी होने के चलते घरों से ही मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का फैसला एमपी बोर्ड ने लिया था। 10वीं के जहां 2 पेपर रह गए थे, वहीं 12वीं के 4 से 5 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी।
12वीं के ये पेपर होना है बाकी
बायोलॉजी, अर्थशास्त्र, हायर मैथेमेटिक्स, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी का पेपर आयोजित होना है।
MP नया टाइम टेबल 2020 कैसे चेक करें
- ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- मेनू बार से, “टाइम टेबल” लिंक पर क्लिक करें।
- अब “12 वीं टाइम टेबल ” लिंक पर क्लिक करें।
- नए टैब में एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- पीडीएफ फाइल को सेव करें।
Read more at: https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-board-12th-board-exams-t...
Read more at: https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-board-12th-board-exams-t...
Read more at: https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-board-12th-board-exams-t...