Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के बाकी विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल से आयोजित करेगा

मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के बाकी विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल से आयोजित करेगा

विद्यार्थियों के विरोध तथा केंद्र द्वारा लॉकडाउन के तहत सभी शिक्षण संस्थानों को तीन मई तक बंद रहने के जारी किये गये दिशानिर्देश के बावजूद मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) 22 अप्रैल से कक्षा बारहवीं की परीक्षा बहाल करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 17, 2020 21:09 IST
mizoram School Education Board will conduct the examination...- India TV Hindi
mizoram School Education Board will conduct the examination of the remaining subjects of class 12 from April 22

आइजोल। विद्यार्थियों के विरोध तथा केंद्र द्वारा लॉकडाउन के तहत सभी शिक्षण संस्थानों को तीन मई तक बंद रहने के जारी किये गये दिशानिर्देश के बावजूद मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) 22 अप्रैल से कक्षा बारहवीं की परीक्षा बहाल करेगा। बोर्ड ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि उच्च विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र परीक्षा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के बाकी विषयों की परीक्षा 22 से लेकर 24 अप्रैल तक होगी। अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षाएं राज्यभर में सभी केंद्रों पर होंगी।

बोर्ड ने विद्यार्थियों से अपने निकटतम केंद्र या अपनी पसंद के केंद्र पर परीक्षा देने का आह्वान किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री लालछंदमा राल्टे ने बुधवार को परीक्षा चालू करने की घोषणा की थी और कहा था कि इसे टाला नहीं जा सकता है क्योंकि इससे पहले बोर्ड की परीक्षा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते अचानक रोक दी गयी थी। बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों के एक समूह ने इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया मंचों पर ‘परीक्षा नहीं’ का अभियान शुरू किया था और फिर से ली जा रही परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement