आइजोल। विद्यार्थियों के विरोध तथा केंद्र द्वारा लॉकडाउन के तहत सभी शिक्षण संस्थानों को तीन मई तक बंद रहने के जारी किये गये दिशानिर्देश के बावजूद मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) 22 अप्रैल से कक्षा बारहवीं की परीक्षा बहाल करेगा। बोर्ड ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि उच्च विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र परीक्षा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के बाकी विषयों की परीक्षा 22 से लेकर 24 अप्रैल तक होगी। अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षाएं राज्यभर में सभी केंद्रों पर होंगी।
बोर्ड ने विद्यार्थियों से अपने निकटतम केंद्र या अपनी पसंद के केंद्र पर परीक्षा देने का आह्वान किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री लालछंदमा राल्टे ने बुधवार को परीक्षा चालू करने की घोषणा की थी और कहा था कि इसे टाला नहीं जा सकता है क्योंकि इससे पहले बोर्ड की परीक्षा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते अचानक रोक दी गयी थी। बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों के एक समूह ने इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया मंचों पर ‘परीक्षा नहीं’ का अभियान शुरू किया था और फिर से ली जा रही परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।