Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Mizoram Board 12th exams 2020: 1 से 3 जुलाई के बीच होंगी 12वीं की मिजोरम बोर्ड की परीक्षाएं

Mizoram Board 12th exams 2020: 1 से 3 जुलाई के बीच होंगी 12वीं की मिजोरम बोर्ड की परीक्षाएं

मिजोरम सरकार ने एक बार फिर कोविड-19 महामारी के कारण कक्षा 12वीं की परिक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 10, 2020 13:24 IST
mizoram Board 12th exams 2020 to resume on July 1
Image Source : FILE mizoram Board 12th exams 2020 to resume on July 1

Mizoram Board 12th exams 2020: मिजोरम सरकार ने एक बार फिर कोविड-19 महामारी के कारण कक्षा 12वीं की परिक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब यह परीक्षाएं एक जुलाई से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की कला, विज्ञान और वाणिज्य के कुछ विषयों की परीक्षाएं एक अप्रैल को स्थगित कर दी गई थी और बाद में 16 जून को आयोजित की जानी थी।

मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं अब एक से तीन जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 22 जून तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है जिसके कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। लगभग 4,700 छात्र अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं नहीं दे पाए हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं भी एक जुलाई को आयोजित की जाएंगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement