Mizoram Board 12th exams 2020: मिजोरम सरकार ने एक बार फिर कोविड-19 महामारी के कारण कक्षा 12वीं की परिक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब यह परीक्षाएं एक जुलाई से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की कला, विज्ञान और वाणिज्य के कुछ विषयों की परीक्षाएं एक अप्रैल को स्थगित कर दी गई थी और बाद में 16 जून को आयोजित की जानी थी।
मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं अब एक से तीन जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 22 जून तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है जिसके कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। लगभग 4,700 छात्र अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं नहीं दे पाए हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं भी एक जुलाई को आयोजित की जाएंगी।